बांका लाइव ब्यूरो : वैश्विक पर्यावरण संकट और ग्लोबल वार्मिंग की वर्तमान परिस्थितियों ने जनमानस को प्रकृति संरक्षण के लिए सोचने पर मजबूर कर दिया है। यही वजह है कि रविवार को जब पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है तब इसे लेकर बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर प्रखंड के दक्षिणी कोझी (गोड़ा) पंचायत के गांवों में उत्सव का माहौल रहा। बेशक इस उत्सव के सूत्रधार पंचायत के युवा मुखिया अजय कुमार हैं जिनकी प्रेरणा और प्रयासों से पंचायत की 11 इकाइयों में पृथ्वी दिवस के अवसर पर 22 सौ पौधे लगाए गए।
स्वयं मुखिया अजय कुमार ने भी इस मौके पर अपनी टीम और ग्रामीणों के साथ मिलकर दर्जनों पौधे लगाए। उन्होंने ये पौधे बिलासी नदी तट से केड़िया हाट रोड में सिंघेश्वर स्थान तथा आसपास के क्षेत्रों में लगाए। लगाए गए पौधों में फलदार और छायादार दोनों तरह के पेड़ शामिल रहे। ज्यादातर पौधे अमरूद, यूकेलिप्टस एवं सागवान आदि के लगाए गए।
मुखिया अजय कुमार ने बताया कि पंचायत की 11 यूनिट में प्रत्येक यूनिट में दो- दो सौ पौधारोपण रविवार को किए गए। इस तरह पंचायत में रविवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर कुल 22 सौ पेड़ों के पौधे लगाए गए। इस अभियान में पंचायत रोजगार सेवक लीलावरण कुमार के अलावा रोहित यादव, हीरालाल यादव, मनीष यादव, भवेश यादव, कृष्णदेव यादव आदि ग्रामीणों ने प्रमुख रूप से हिस्सा लिया।