जानकारी के अनुसार अमरपुर नगर पंचायत वार्ड नंबर 12 निवासी सुधीर साह की पत्नी कंचन देवी ने घरेलू प्रताड़ना एवं कलह से तंग आकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के लिए उसने फांसी का रास्ता अख्तियार किया. अपने बच्चों के सामने उसने गले में फंदा डालकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. मृतका के सास- ससुर की भी पहले ही मौत हो चुकी है. घटना की खबर सुन मायके से कंचन देवी का भाई उसके घर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका कंचन देवी का मायका मुंगेर जिला अंतर्गत खड़गपुर अनुमंडल के मुजफ्फरगंज में है. वर्ष 2003 में उसकी शादी अमरपुर निवासी सुधीर साह के साथ हुई थी. उसकी दो बेटियां हैं. एक का नाम बेबो और दूसरे का नाम सेबो है. एक बेटी नेत्रहीन है. मां की मौत के बाद दोनों बच्चियां अनाथ हो गयी हैं. उनका रो- रो कर बुरा हाल है.
प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने कर ली फांसी लगाकर आत्महत्या
बांका LIVE डेस्क : रोज-रोज के घरेलू कलह एवं प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला की मौत के बाद उसकी दो मासूम बेटियां अनाथ हो गई हैं. दोनों बच्चों की उम्र करीब 7 वर्ष एवं 5 वर्ष है. घटना बांका जिला अंतर्गत अमरपुर बाजार की है.