प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की पहल : अब E-Learning के जरिये पढ़ेंगे स्कूली बच्चे, शिक्षकों को निर्देश

पटना (बांका लाइव ब्यूरो) : कोरोना जैसी वैश्विक महामारी काल में सबसे ज्यादा कुछ प्रभावित हुआ  है तो वह है बच्चों की पढ़ाई l बच्चों की  प्राथमिक शिक्षा ही उनके भविष्य की आधारशिला  होती है l मगर इस कोरोना महा संकट के कारण सारे शिक्षण संस्थानों  में  ताले लटके पड़े हैं l  जिस कारण  बच्चों की शिक्षा व्यवस्था बिलकुल चौपट हो गयी है l 

कार्टून चित्र साभार

इस ठप पड़ी शिक्षा व्यवस्था को देखते हुए तथा बच्चों के अच्छे भविष्य निर्माण हेतु  प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने  E-Learning के शुरुआत की पहल की  है l इसके तहत प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाने की व्यवस्था की जाएगी l प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ रंजीत कुमार सिंह ने इस संदर्भ में सूबे भर के DPO, DEO, BRP, BEO CRCC, प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को 30 मई को होने वाले यू-ट्यूब सेशन में शामिल होने का निर्देश जारी किया है l

डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा की 30 मई 2021 को दोपहर के 1 बजे से 2 बजे तक इस सम्बन्ध में यू-ट्यूब सेशन रखा गया है l  जिसमें निदेशक बताएंगे की कोरोना काल में E-Learning की मदद से किस प्रकार बच्चों कि पढाई जारी रख सकते हैं l सभी पदाधिकारियों को इस  सेशन से जुड़ने के लिए  https://youtu.be/KvHeP7oC0EE के लिंक पर जाना होगा l  

जानकारी रहे की कोरोना काल में एक वर्ष  ज्यादा समय से ज्यादातर विद्यालय बंद हैं l  सरकारी विद्यलयों के बच्चों के लिए किसी भी प्रकार के ऑनलाइन पढ़ाई की अबतक कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है l  इसपर भी हाल ये है कि प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के बच्चे बिना किसी परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रोन्नत कर दिये जा रहे हैं l  जिसका  बच्चों के भविष्य पर बुरा असर पड़  रहा है । अब शिक्षा निदेशालय की इस पहल से एक नई उम्मीद जगी है l

मगर प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को इस बात का भी ध्यान रखना होगा की सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे या तो निम्न वर्ग से आते हैं या ऐसे गावों से जहाँ आज भी इंटनेट की सुविधा नहीं है और है भी तो बहुत ख़राब है l निदेशालय को सभी वर्ग के बच्चों के विषय में सोचना होगा ताकि किसी भी बच्चे की शिक्षा व्यवस्था ख़राब ना हो l  

Exit mobile version