बांका : कई दिनों की अंडरकवर रेकिंग के बाद तीन कुख्यात गिरफ़्तार, हथियार बरामद

बांका : कई दिनों की अंडर कवर रेकिंग के बाद बांका पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली। बांका पुलिस के एक विशेष दस्ते ने बुधवार को छापा मारकर अपराध की योजना बनाते तीन कुख्यात को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से बरामद हथियारों में एक लोडेड मास्केट तथा एक देशी कट्टा शामिल हैं। एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने पुष्टि करते हुए यह जानकारी दी।

अरविंद कुमार गुप्ता, एसपी, बांका

एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बांका सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरीपुर गांव के किसी कमल यादव के घर पर पिछले तीन-चार दिनों से कुछ कुख्यात अपराधियों का जुटान हुआ है और ये अपराधी किसी बड़े संगीन अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।

इस सूचना की पुष्टि करने के लिए मामले का सत्यापन करने का आदेश उन्होंने स्थानीय पुलिस को दिया। स्थानीय पुलिस द्वारा की गई कई दिनों की अंडरकवर रेकिंग के बाद पुलिस को मिली गुप्त सूचना की पुष्टि हुई, जिसके बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया।

एसपी ने बताया कि बांका टाउन के पुलिस इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर राजेश के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गठित टास्क फोर्स ने छापा मारकर तीन अपराधियों को धर दबोचा। एसपी अरविंद कुमार गुप्ता के अनुसार इनमें परमेश्वर यादव नामक व्यक्ति भी शामिल है जो कुछ ही दिन पूर्व हत्या के एक मामले में जमानत पर कैद से छूटा है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अन्य व्यक्तियों के भी अपराधिक इतिहास एवं गतिविधियों का अध्ययन किया जा रहा है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड देशी मास्केट एवं एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये सभी अपराधी किसी बड़े संगीन अपराध की बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे। लेकिन समय रहते पुलिस की गिरफ्त में आ गए।

Exit mobile version