बांका का बीसीए स्टूडेंट सोनपुर में गंगा स्नान के दौरान डूबा, अब तक नहीं मिला शव, सदमे में परिवार

बांका लाइव / अमरपुर : बांका जिले का एक बीसीए स्टूडेंट सोनपुर में गंगा स्नान के दौरान डूबने के बाद लापता है। घटना 2 दिन पूर्व की है। इस घटना के बाद उक्त युवक के घर में मातम का माहौल है। पूरा परिवार सदमे में है। मामला बांका जिला अंतर्गत अमरपुर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव के एक परिवार से जुड़ा है।

गम में डूबा राकेश झा का परिवार

जानकारी के अनुसार अमरपुर के कुल्हड़िया गांव निवासी राकेश झा का पुत्र अभिनव कुमार पूर्णिया में बीसीए की पढ़ाई करता था। गत मंगलवार को वह अपने घर से पूर्णिया गया था। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को वह अपने साथियों के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा देखने वैशाली जिले के हाजीपुर के समीप सोनपुर चला गया।

परिवारिक सूत्रों ने बताया कि सोनपुर में अभिनव और उसके चार अन्य साथियों ने गंगा स्नान का प्लान बनाया और घाट पर पहुंच गए। गंगा स्नान के दौरान किसी तरह अभिनव और उसके साथी गंगा में डूबने लगे। शोर मचाने पर आस-पास मौजूद नाविकों ने उन्हें बचाने की कोशिश की और उनमें से चार को बचा भी लिया। लेकिन कहते हैं कि अभिनव कुमार गंगा में डूब गया और उसे नहीं बचाया जा सका।

गंगा में डूबे अभिनव कुमार की तलाश में काफी कोशिश की गई। लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला। घटना की खबर सुनकर अभिनव के पिता राकेश झा भी इस उम्मीद में सोनपुर के लिए रवाना हुए कि शायद अभिनव का कोई पता चल जाए या फिर उसकी डेड बॉडी ही मिल जाए। हालांकि उसकी तलाश में लगे लोगों और गोताखोर टीमों को इसमें कोई सफलता अब तक नहीं मिल पाई। लिहाजा राकेश झा भी अब वापस अपने घर लौट आए हैं।

इस हादसे ने राकेश झा और उनके परिवार को तोड़ कर रख दिया है। पूरे परिवार में मातम का माहौल है। हर कोई शोक में डूबा है। राकेश झा को दो पुत्र थे। इनमें से अभिनव उनका जेष्ठ पुत्र था। उनके छोटे बेटे का नाम अभिजीत है। राकेश झा के परिवार में इससे पूर्व भी बड़ी त्रासदी हो चुकी है। परवारिक सूत्रों ने बताया कि दो साल पूर्व उनकी युवा बेटी अपर्णा झा की भी मौत हार्ट अटैक से हो गई थी। गंगा में डूबने से हुई अभिनव की गुमशुदगी ने जैसे उनके परिवार पर त्रासदी का कुठाराघात कर दिया है।

Exit mobile version