बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों में भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच मतदान जारी है। बांका जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ हो गया। जिले के तीन अमरपुर, बांका तथा धोरैया विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम 6:00 बजे तक होगा। जबकि नक्सल प्रभावित होने की वजह से बेलहर तथा कटोरिया विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शाम 4:00 बजे ही संपन्न हो जाएगा।
मतदान को लेकर बांका सहित जिलेभर में बुधवार को सुबह से ही भारी गहमागहमी है। लोगों के बीच मतदान को लेकर उत्साह भी है। आपस में चर्चाओं का माहौल है। लेकिन सबेरे 9:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत काफी कम देखा गया है। धीरे-धीरे मतदाता अपने-अपने बूथों पर मतदान के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि कई जगह बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार भी लगी है
इस बीच जानकारी मिली है कि जिले के बेलहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चांदन उच्च विद्यालय बूथ संख्या 296 तथा 297 पर तकनीकी कारणों से मतदान सुबह 7:00 बजे की बजाय 8:30 बजे से आरंभ हो सका। इससे उन मतदाताओं को काफी परेशानी हुई जो मतदान केंद्र पर वोटिंग के लिए पहुंच चुके थे। जिला प्रशासन के दावे के मुताबिक इस बार बांका जिले के सभी मतदान केंद्रों की सुरक्षा पारा मिलिट्री फोर्स के हवाले की गई है।
इधर बांका विधानसभा क्षेत्र के भी मतदान केंद्र संख्या 121 पर मतदान कर्मियों की टीम काफी देर तक मतदाताओं का इंतजार करती देखी गई। अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के पवई बूथ पर सुबह 9:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 7% रहा जबकि बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लगी थी। समझा जा रहा है कि कुछ देर बाद इस बूथ पर मतदान का प्रतिशत एकाएक काफी बढ़ जाएगा।