बांका लाइव (ब्यूरो रिपोर्ट) : कोरोना महाविस्फ़ोट के धमाके से शनिवार को बांका सहित संपूर्ण जिला दहल गया। स्वास्थ्य विभाग ने बांका सहित जिलेभर में 54 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि की। इनमें बांका नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी भी शामिल हैं। नए कोरोना संक्रमित मरीजों में 15 महिलाएं भी शुमार हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की भी तस्दीक की है कि शनिवार को जिन 54 नए कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि की गई, उनमें बहुतेरे सैंपल शुक्रवार को एवं इससे पहले 18 जुलाई को भी लिए गए थे। नए कोरोना संक्रमित मरीजों में से ज्यादातर बांका, अमरपुर तथा बौंसी शहरी क्षेत्र के हैं। बांका में तो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बांका शहर में आधे दर्जन लोगों के साथ सदर प्रखंड में 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से चार अकेले विजयनगर के हैं, जबकि शिवाजी चौक तथा विजय भवन का भी एक एक मामला इनमें शामिल है। अमरपुर में कुल 13 मामले मिले हैं। इनमें अकेले अमरपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में 7 संक्रमित पाए गए हैं। एक मामला एक मेडिकल स्टोर से जुड़ा है। जबकि तीन मामले भरको के हैं।
उधर, 18 जुलाई की सैंपलिंग को लेकर बौंसी कस्बे में 18 संक्रमितों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है। जबकि बाराहाट के केतपुरा में भी कोरोना पॉजिटिव केस मिला है। बेलहर में 5 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है।
इससे पहले बांका सदर अस्पताल में कल 50 सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए संग्रह किए गए थे। इनमें से 9 मामले पॉजिटिव आए थे। इन 9 पॉजिटिव मामलों में बौंसी के एक ख्याति प्राप्त चाइल्ड स्पेशलिस्ट एवं उनकी पत्नी के अलावा बांका समाहरणालय के दो सुरक्षाकर्मी एवं दो बैंक कर्मी भी शामिल हैं। नए मामलों के साथ बांका जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मामलों का रिकॉर्ड बढ़कर 582 के आंकड़े तक पहुंच चुका है। इनमें से एक मामले में संक्रमित की मौत भी हो चुकी है। हालांकि ज्यादातर मामले में संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। लेकिन फिर भी करीब डेढ़ सौ के आसपास अब भी जिले में कोरोना संक्रमितों के एक्टिव केस हैं।