बांका में थमी नहीं है कोरोना संक्रमण की रफ्तार, 18 नए केस, आंकड़ा 29 के पार

बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमी नहीं है। लोगों की इस वैश्विक महामारी को लेकर सावधानी कम जरूर हुई है, लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार जारी है और रोज बड़ी संख्या में संक्रमण के नए मामले सामने आते जा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 20 अक्टूबर को बांका में कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए। हालांकि पिछले दो-तीन दिनों के दौरान जिले में नए संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में थोड़ा ह्रास जरूर हुआ था, लेकिन इससे पूर्व के आंकड़ों को देखें तो स्थिति की भयावहता साफ दिखाई पड़ती है।

बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट को माने तो 19 अक्टूबर को जिले में कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले रिकॉर्ड किए गए। जिले में करीब डेढ़ सौ पॉजिटिव केस फिलहाल एक्टिव हैं। जबकि जिले में अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत इस खतरनाक महामारी से हो चुकी है। बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक बांका जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 29 सौ के पार कर चुका है। हालांकि पॉजिटिव बात यह है कि इनमें से 2745 के आसपास कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।

इधर, अब जबकि कोरोना से बचाव के लिए ज्यादा सावधानी की जरूरत है, तमाम बढ़े हुए खतरे और इससे संबंधित हिदायत के बावजूद इस दिशा में लोगों की सावधानी और सतर्कता बेहद कम हो गई है। लोग कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को लेकर घोर लापरवाही बरत रहे हैं। मास्क और सैनिटाइजर के अपरिहार्य इस्तेमाल की हिदायत को भी लोग नहीं मान रहे। सोशल डिस्टेंसिंग की तो मानो ऐसी की तैसी करके यहां रख दी गई है। लिहाजा कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है, खतरे बने हुए हैं और इन खतरों को सोपान मुहैया कराने के लिए विधानसभा चुनाव और दुर्गा पूजा सामने हैं।

Exit mobile version