बांका में द बर्निंग बाइक : धू-धू कर जल गई एक चलती हुई बाइक, किसी तरह बची इसे चला रहे युवक की जान

बांका लाइव डेस्क : यह एक अप्रत्याशित किंतु विरले घटना है। किसी फिल्मी स्टंट दृश्य की तरह हुई इस घटना से एक पूरा गांव स्तब्ध रह गया। घटना बांका जिले के बाराहाट प्रखंड अंतर्गत बभनगामा गांव की है जहां एक चलती हुई बाइक द बर्निंग बाइक बन गई। बाइक में किसी तरह आग लग गई। भनक पाते ही इसे चला रहा युवक रुक कर किसी तरह से इसे स्टैंड करने के बाद दूर हट गया। फिर तो बाइक धू-धू कर जल गई और गांव के लोग देखते रह गए।

इस अप्रत्याशित और विरले घटना की चर्चा यहां हर तरफ हो रही है। घटना सोमवार दोपहर बाद की है जब इसी गांव का एक युवक टिंकू कुमार कोरोना की वैक्सीन लेने अपनी बाइक से गांव के स्वास्थ्य केंद्र गया था। वैक्सीन लेकर जब वह लौट रहा था, तब करीब 200 मीटर आगे बढ़ने के बाद उसे अपनी बाइक से अजीबोगरीब महक आने का एहसास हुआ। युवक ने महसूस किया कि गाड़ी में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है। बात भी सच थी। स्पार्क होने की वजह से बाइक में आग लग चुकी थी, जिसका सिग्नल बाइक से निकलते धुएं ने भी दे दिया था।

बाइक से निकलते धुआं और गंध को महसूस करते ही बाइक चालक टिंकू कुमार को खतरे का अहसास हुआ। उस वक्त वह गांव के दीपक कुमार के घर के समीप पहुंच चुका था। खतरे को भांपते हुए उन्होंने वहीं दीपक कुमार के घर के समीप एक खुली जगह में बाइक को स्टैंड कर दिया और तेजी से परे हट गए। इस घटनाक्रम की पुष्टि इसी गांव के युवा पंकज कुमार ने भी की है।

इधर स्टैंड करने के साथ ही बाइक से आग की लपटें उठने लगीं। बाइक धू-धू कर जलने लगी। हो हल्ला सुनकर गांव के लोग भी बड़ी संख्या में वहां जुट गए। सब इस अप्रत्याशित घटना को अपनी नजरों से देख रहे थे। किसी की समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर ये क्यों और कैसे हुआ! बहरहाल बाइक को चला रहे टिंकू कुमार और गांव के लोगों को इस बात का संतोष जरूर था कि चलो बाइक गई तो गई, जान तो बची। इसके लिए सभी ईश्वर को धन्यवाद दे रहे थे।

Exit mobile version