बांका में नहर के फॉल पर पलटा बालू लदा ट्रक, इसी मार्ग पर एक सप्ताह के भीतर दूसरा बड़ा हादसा

बांका : बांका सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिंडी गांव के पास करनावै फॉल के पास बुधवार को फिर एक बालू लदा ट्रक पलट गया। यह एक भीषण हादसा था। हालांकि चालक और खलासी खुद को सुरक्षित रखने में कामयाब रहे। हादसे के बाद चालक और खलासी फरार हो गए हैं। ट्रक पर ओवरलोड बालू लदा था।

यह हादसा बुधवार की अलस्सुबह उस वक्त हुई जब ट्रक पर बालू लोड कर कहीं ले जाया जा रहा था। ट्रक बिंडी की ओर से शंकरपुर की ओर आ रहा था जहां से उसे अपने गंतव्य के लिए निकलना था। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक ओवरलोड होने की वजह से ट्रक का चालक घटनास्थल के पास स्टीयरिंग पर अपना संतुलन कायम नहीं रख सका।

फलस्वरुप संतुलन खोकर ट्रक नहर के नीचे गहराई में उलट गया। दुर्घटना इतनी संगीन हुई है कि ट्रक के सभी पहिए ऊपर हैं और ऊपर का हिस्सा नीचे। ट्रक जिस जगह गिरा है उस जगह काफी गहराई है और पानी भी जमा है। हालांकि इस हादसे में चालक और खलासी निकल गए। वे फरार हो गए बताए गए हैं।

ज्ञात हो कि ठीक एक सप्ताह पूर्व 20 अगस्त को भी इसी मार्ग पर बिंडी मोड़ के समीप एक ओवरलोड बालू लदा ट्रक पलट गया था। उस हादसे में चालक तो बच गया लेकिन खलासी को चोट आई थी। शंकरपुर से बिंडी और बांकी के रास्ते चांदन नदी से निकाले गए बालू का बड़े पैमाने पर कारोबार चल रहा है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक करनावै- गोलाहू के बीच मार्ग के किनारे किनारे बड़े पैमाने पर बालू डंप किए गए हैं, जहां से ट्रकों और ट्रैक्टरों पर भरकर उन्हें बाहर ले जाया जाता है।

Exit mobile version