बांका में नाबालिग युवती से रेप के बाद फोटो व वीडियो किया वायरल, दो पर FIR

बांका लाइव ब्यूरो : दरिंदगी के साथ दबंगई की हद को पार करते हुए एक युवक ने पहले तो नाबालिग युवती के साथ रेप किया और फिर इस कुकृत्य का वीडियो एवं फोटो लेकर उन्हें वायरल कर दिया। इस मामले में आरोपी युवक एवं उसके पिता के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

घटना बांका जिला अंतर्गत धोरैया थाना क्षेत्र के एक गांव की है। थाना में घटना की प्राथमिकी पीड़ित नाबालिग युवती के बयान पर दर्ज की गई है जिसमें उसने कहा है कि वह शौच के लिए घर के पीछे की तरफ गई थी जहां इसी थाना क्षेत्र के रणगांव बुजुर्ग गांव के युवक शमशेर ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इस कुकृत्य के फोटो एवं वीडियो भी ले लिए।

युवती ने पुलिस के समक्ष कहा कि इससे पहले भी उक्त आरोपी ने उसके साथ जोर जबरदस्ती करते हुए दुष्कर्म किया था। लेकिन तब सामाजिक प्रतिष्ठा और लोक लाज की वजह से इस बारे में किसी को वह बता नहीं पाई थी। लेकिन जब दोबारा आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की तो उसने पूरी घटना की जानकारी अपने परिवार वालों को दी।

पीड़िता के मुताबिक इस कुकृत्य की शिकायत लेकर उसके पिता जब शमशेर के घर पहुंचे तो वहां उसके पिता ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और गाली गलौज करते हुए भगा दिया। इधर आरोपी ने युवती के साथ अपने किए कुकृत्य के फोटो एवं वीडियो वायरल कर दिए। थानाध्यक्ष के मुताबिक इस मामले में पीड़िता द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

Exit mobile version