बांका LIVE डेस्क : बांका सदर थाना क्षेत्र के गोलाहु गांव के पास बहियार में आज दोपहर बाद एक अधेड़ की लाश बरामद की गयी. मृतक पुरुष है और उसकी पहचान अब तक नहीं हो पायी है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक आज दोपहर बाद करीब 3:00 बजे ग्रामीणों ने लाश को बहियार में देखा तो पुलिस को सूचना दी. इसी दौरान चौकीदार ने भी पुलिस को गोलाहु बहियार में लाश मिलने की जानकारी दी. सूचना पाकर बांका थाना के सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजा. सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह के मुताबिक लाश की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. पुलिस छानबीन में जुटी है. स्थानीय लोगों के हवाले से पुलिस ने बताया कि मृतक कोई विक्षिप्त व्यक्ति जान पड़ता है. स्थानीय लोगों के अनुसार उसे पहले भी बेहाल अवस्था में गांव के आसपास घूमते हुए देखा गया था.