बांका में मानवता शर्मसार : महज एक बाइक के लिए नव विवाहिता की ससुराल वालों ने की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या

बिहार के बांका जिले से इस वक्त मानवता और मानवीय संवेदनाओं को हिलाकर रख देने वाली एक बेहद क्रूर और शर्मनाक घटना की खबर सामने आ रही है। इस जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र में महज एक बाइक के लिए नवविवाहिता की ससुराल वालों ने बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दी है। इस हत्याकांड ने इलाके में सनसनी मचा दी है। पुलिस ने मृतका के ससुर को हिरासत में ले लिया है।

बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिला अंतर्गत शंभूगंज प्रखंड के कस्बा पंचायत स्थित शोभनाथपुर गांव की यह घटना है, जहां विगत जून माह में ब्याही पार्वती देवी की उसके ससुराल वालों ने बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। मृतका पार्वती देवी शोभनाथपुर गांव निवासी पवन यादव की पत्नी थी। इस हत्याकांड के बाद पूरे गांव के लोग सकते में हैं।

पार्वती देवी मुंगेर जिला अंतर्गत संग्रामपुर थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी राज किशोर यादव की पुत्री थी। पिता राजकिशोर यादव भी घटना की खबर सुन दौड़े हुए अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे, जहां उन्हें उनकी बेटी पार्वती मृत मिली। उन्होंने बताया कि पार्वती की लाश को देखकर ही समझा जा सकता है कि किस बेरहमी से ससुराल वालों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या की है। घटना की सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल शुरू की।

इस बीच खबरों के मुताबिक पुलिस ने मृतका के ससुर और पवन यादव के पिता चमक लाल यादव को हिरासत में ले लिया है। खबर यह भी है कि गांव के कुछ लोगों ने भी इस घटना को लेकर एक्शन में आते हुए मृतका के बेरहम पति पवन यादव को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। घर के बाकी लोग फरार हो गए बताए गए हैं।

इधर मृतका के पिता राज किशोर यादव के अनुसार उनकी बेटी पार्वती इस रक्षाबंधन में अपने भाई को राखी बांधने मायके बलिया आई हुई थी जहां उसने रो-रोकर अपनी व्यथा उन्हें और परिवार वालों को सुनायी थी। पार्वती ने बताया था कि पति और ससुराल के लोग उससे मायके से बाइक मांग कर लाने को कहते और इसके लिए प्रताड़ित करते हैं। इस घटना को लेकर पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड के सभी दोषी सलाखों के अंदर होंगे। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version