बांका में विदेशी शराब की एक बड़ी खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

रजौन (बांका लाइव ब्यूरो) : लॉकडाउन का इस्तेमाल शराब तस्कर अपने कारोबार को आगे बढ़ाने में खूब कर रहे हैं। झारखंड से बांका जिले के रास्ते से होकर प्रतिबंधित शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही। उत्पाद विभाग एवं पुलिस की लगातार हो रही कार्रवाईयों का भी कोई ख़ौफ उनमें नहीं रह गया है। लिहाजा लगातार उनकी धरपकड़ एवं गिरफ्तारी भी हो रही है। बड़ी मात्रा में शराब बरामद किए जा रहे हैं, सो अलग।

प्रतीकात्मक तस्वीर

बांका जिला अंतर्गत भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग पर पुनसिया चौक के समीप पुलिस ने रविवार की रात छापामारी कर एक स्विफ्ट डिजायर कार से 288 बोतल विदेशी शराब जप्त किया। जप्त की गई शराब की मात्रा कुल 190 लीटर है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है। शराब तस्करी के लिए प्रयुक्त किया जा रहा वाहन भी जप्त कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्वीफ्ट डिजायर कार से भागलपुर- दुमका मुख्य मार्ग से होकर शराब की एक बड़ी खेप भागलपुर ले जाई जा रही है। इस सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाया और मौके पर शराब सहित दो तस्करों को धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए दोनों शराब तस्कर नवगछिया थाना क्षेत्र के रखने वाले बताए गए हैं।

Exit mobile version