स्पोर्ट्स डेस्क (बांका लाइव मीडिया) : 70 वीं बिहार राज्य मोइनुल हक सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप आज से बांका में शुरू हुआ। 22 दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में बिहार के 36 जिलों की टीमों के अलावा रेलवे की भी 4 टीमें भाग ले रही हैं।
टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय आरएमके ग्राउंड में आयोजित एक रंगारंग समारोह में अपर सत्र न्यायाधीश शत्रुघ्न सिंह, जिलाधिकारी कुंदन कुमार एवं एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर अपने उद्घाटन संबोधन में जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि आज मोबाइल और इंटरनेट के युग में लोग फिजिकल स्पोर्ट्स की दुनिया से दूर होते जा रहे हैं। फिजिकल एवं आउटडोर स्पोर्ट्स स्वास्थ्य और समाज के लिए बेहद जरूरी है। फुटबॉल जैसे आयोजन हमारे स्वास्थ्य और समाज की बेहतरी के लिए प्राणवायु की तरह हैं। उन्होंने युवाओं और बच्चों को इस तरह के आउटडोर स्पोर्ट्स में अभिरुचि लेने का भी आह्वान इस अवसर पर किया।
इससे पहले आयोजन समिति की ओर से मुख्य अतिथियों समेत तमाम अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें मोमेंटो भी प्रदान किए गए। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों ने मैदान में स्पोर्ट्स ध्वज फहराए एवं आज के उद्घाटन मैच के लिए मैदान में एकत्रित टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
आज उद्घाटन मैच जिला फुटबाल एसोसिएशन शिवहर एवं जमुई डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन की टीमों के बीच आयोजित हुआ जिसमें जमुई डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन की टीम विजयी रही। उद्घाटन समारोह में मुख्य रुप से जिला फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, संजय झा, विधायक रामदेव यादव, अनिल सिंह, अनंत सिंह एवं ध्रुव कुमार सिंह आदि मौजूद थे। उद्घाटन समारोह का संचालन प्रिया गौतम ने किया।