जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बगीचे में युवक का शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी ज्ञात हो. हालांकि यह अब सिर्फ कहने भर को बगीचा है. कभी यहां सघन बगीचा हुआ करता था. अब कुछ एक आम के पेड़ ही यहां बचे हैं. लोगों की सूचना पर बांका थाना के अवर निरीक्षक हरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया. युवक की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार यहां गरम है. कोई इसे वज्रपात से हुई मौत का मामला बता रहा है तो कोई इसे हत्या की घटना के रूप में देख रहा है. पुलिस के अनुसार अंत्यपरीक्षण के बाद ही युवक की मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा. अवर निरीक्षक हरेंद्र सिंह के अनुसार शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है, हालांकि अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. शहर के मध्य भीड़ भाड़ वाले इलाके में इस तरह युवक की लाश मिलने से शहर में सनसनी फैल गई.
बांका शहर के विजयनगर बगीचे से अज्ञात युवक का शव बरामद, शिनाख्त नहीं
बांका LIVE डेस्क : बांका शहर में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब एक अज्ञात युवक की लाश बांका- कटोरिया रोड में स्थित शहर के विजयनगर बगीचे से बरामद की गई. यह बगीचा शहर के कटोरिया रोड स्थित बस स्टैंड से पश्चिम दिशा में है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है.