बाइक दुर्घटना में युवक की मौत, तीन घायल, एक की हालत गंभीर

बांका लाइव संवाददाता : दो बाइक की आमने सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दोनों बाइक पर सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना बांका सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांका अमरपुर रोड में गरहनिया गांव के पास हुई।

जानकारी के अनुसार अमरपुर प्रखंड अंतर्गत बलुआ गांव निवासी सौरभ कुमार अपने एक मित्र कौशल किशोर के साथ गोड्डा से वापस अपने घर लौट रहा था। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को वह अपने मित्र के साथ गोड्डा गया था। 

वापसी के दौरान गरहनिया गांव के पास बांका अमरपुर रोड में सामने से आ रही एक बाइक उसकी बाइक से भीषण रूप से टकरा गयी। दोनों बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में सौरभ कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि इसी बाइक पर सवार सौरभ का मित्र कौशल किशोर भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। 

दूसरी बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति भी इस हादसे में जख्मी हुए लेकिन जख्मी हालत में ही वे अपनी बाइक के साथ भाग निकले। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में मृत सौरव कुमार B.Ed का स्टूडेंट था जबकि जख्मी कौशल किशोर शिक्षक के रूप में काम करते हैं।

Exit mobile version