बाजार की दुकानों में जा घुसा तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक, मचाई तबाही, लाखों की क्षति

बांका लाइव ब्यूरो (अमरपुर) : एक तेज रफ्तार ट्रक अमरपुर बाजार के बस स्टैंड चौक पर स्थित दुकानों में रौंदते हुए जा घुसा जिससे दुकानों में भारी तबाही मची। पास ही सोया एक बुजुर्ग व्यक्ति बाल-बाल बच गया लेकिन ट्रक के इस तरह एकाएक जा घुसने से कई दुकान, वाहन एवं फ़्रिज आदि ध्वस्त हो गए जिससे लाखों की क्षति हुई। काफी देर तक घटनास्थल पर अफरातफरी की स्थिति रही। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

घटना गुरुवार देर रात की बताई जाती है। बताया गया कि ट्रक रांची का था जिसे मुजफ्फरपुर का कोई चालक चला रहा था। ट्रक को भागलपुर के रास्ते जाना था। अमरपुर बस स्टैंड चौक के समीप पुल के पास बने डायवर्सन को पार कर जब ट्रक आगे बढ़ा तो उसकी रफ्तार धीमी नहीं थी। दुर्भाग्य से तेज रफ्तार में ही ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया और धड़धड़ाते हुए चौक के समीप स्थित एक ऑटो रिक्शा को कुचलते रौंदते दुकानों में जा घुसा।

इस हादसे में चाय पान की एक दुकान सहित वेल्डिंग मिस्त्री के वेंचर आदि तीन दुकानों को भारी क्षति पहुंची। एक बाइक तथा फ्रिज के अलावा वेल्डिंग करने वाली मशीन आदि को भी काफी नुकसान पहुंचा। अनुमान किया जाता है कि इस हादसे में लाखों रुपए की क्षति हुई है।

ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व इसी तरह के एक हादसे में बांका शहर के गांधी चौक पर बालू लदा एक ट्रक तेज रफ्तार में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के आवास में घुस गया था। ट्रकों की रफ्तार जिले की सड़कों पर धीमी नहीं हो रही। फलस्वरूप रोज हादसे हो रहे हैं।

Exit mobile version