बारिश के दौरान हुआ वज्रपात, बाल-बाल बचे घर के लोग, मवेशी की मौत

बांका लाइव / शंभूगंज : बरसात के चालू मौसम के दौरान वज्रपात का कहर मौत बनकर बरप रहा है। वज्रपात की चपेट में आकर जिले में अब तक अनेक लोगों की जानें जा चुकी हैं। यही वजह है कि बारिश के दौरान लोग घरों से निकलने से भी परहेज कर रहे हैं।

फिर भी ऐसे हादसे कब और कहां हो जाएं, कहा नहीं जा सकता। इसकी मिसाल बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड अंतर्गत मालडीह पंचायत के करहरिया गांव में सामने आई जहां एक घर के समीप हुए वज्रपात की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई। हालांकि घर के लोग बाल-बाल बच गए।

जानकारी के अनुसार बारिश के दौरान वज्रपात की घटना होने से करहरिया गांव निवासी संजीव कुमार की एक दुधारू पशु इसकी चपेट में आकर मौत के गाल में समा गया। वज्रपात बिल्कुल उनके घर के समीप हुई। हालांकि इस हादसे में घर परिवार के लोग बाल-बाल बच गए।

संजीव कुमार ने कहा कि वह मवेशी पालन कर घर की जीविका चलाते हैं लेकिन अचानक बारिश के साथ वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में आकर उनकी दुधारू पशु की मौत हो गई। इससे उन्हें 50 हजार रुपए से अधिक की क्षति हुई है। इस संबंध में उन्होंने अंचल कार्यालय में आवेदन भी दिया है। उधर अंचलाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version