बार एसोसिएशन चुनाव : दोबारा महासचिव बने प्रमोद, पहली बार अध्यक्ष चुने गए संजय

बांका लाइव ब्यूरो : बांका बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महासचिव पदों के चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। एसोसिएशन के 27 महत्वपूर्ण पदों के चुनाव के लिए मतदान गुरुवार को संपन्न हुए थे। इसी दिन दोपहर बाद 3:00 बजे से मतगणना प्रारंभ हुई। अध्यक्ष एवं महासचिव पदों के लिए मतगणना सबसे पहले आरंभ की गई और कुछ ही देर बाद इसके परिणाम भी घोषित कर दिए गए। अन्य पदों के लिए हुए चुनाव की मतगणना शुक्रवार को की जाएगी।

बांका बार एसोसिएशन के चुनाव में संजय कुमार सिंह अध्यक्ष एवं प्रमोद कुमार सिंह महासचिव निर्वाचित घोषित किए गए हैं। उन्हें बहुकोणीय मुकाबले में निर्वाचित घोषित किया गया है। अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, जबकि महासचिव पद के लिए आधे दर्जन प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे। एसोसिएशन के महासचिव पद पर प्रमोद कुमार सिंह दोबारा निर्वाचित घोषित किए गए हैं। बांका बार एसोसिएशन की निवर्तमान प्रबंधकीय समिति में भी प्रमोद कुमार सिंह ही महासचिव निर्वाचित हुए थे।

बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त रिटर्निंग अफसर वरिष्ठ अधिवक्ता योगेंद्र प्रसाद शर्मा ने इन दोनों पदाधिकारियों के निर्वाचन की घोषणा की। घोषणा के मुताबिक अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रत्याशी संजय कुमार सिंह को 319, हरिनारायण सिंह को 171, आनंदी प्रसाद यादव को 167 एवं उमाकांत यादव को 38 मत प्राप्त हुए। प्राप्त मतों के आधार पर संजय कुमार सिंह को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।

इधर महासचिव पद के आधे दर्जन प्रत्याशियों में भी जबरदस्त मुकाबला रहा। मतगणना के बाद सर्वाधिक 308 मत प्राप्त कर प्रमोद कुमार सिंह बांका बार एसोसिएशन के महासचिव पद के लिए निर्वाचित घोषित किए गए। पिछली प्रबंधकीय समिति में भी प्रमोद कुमार सिंह एसोसिएशन के महासचिव थे। मतगणना के आंकड़ों के मुताबिक इस पद के अन्य प्रत्याशियों में देवेंद्र प्रसाद चौधरी 216 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। जबकि पंकज कुमार यादव को 75, मनोज कुमार दीक्षित को 70, हरिवल्लभ पंडित को 15 एवं कैलाश प्रसाद सिंह को 11 मत प्राप्त हुए।

मतगणना को लेकर गुरुवार की शाम तक जिला बार एसोसिएशन परिसर में भारी चहल-पहल एवं गहमागहमी रही। अन्य पदों के प्रत्याशियों में भी मतगणना एवं चुनाव परिणामों को लेकर उत्सुकता बनी रही। एसोसिएशन के सदस्य चुनाव परिणामों को लेकर उत्सुक रहे। लेकिन शाम हो जाने की वजह से अन्य पदों के चुनावों की मतगणना आज रोक दी गई। घोषणा की गई कि बाकी पदों के लिए मतगणना कल शुक्रवार को होगी। हालांकि इससे पहले कोषाध्यक्ष पद के लिए मतगणना आरंभ भी कर दी गई थी। लेकिन कुछ मतों की गिनती के बाद रिटर्निग अफसर के निर्देश पर मतगणना स्थगित करने की घोषणा की गई।

Exit mobile version