बिना जानकारी रिटायर्ड शिक्षक के बैंक खाते से निकल गयी मोटी रकम

बांका LIVE डेस्क : जब किसी बैंक ग्राहक के खाते से बिना उनकी जानकारी के राशि निकासी हो जाए, तब इसे आप क्या कहेंगे! दरअसल जिले के शंभूगंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से एक सेवानिवृत्त शिक्षक सच्चिदानंद सिंह के खाते की ₹20000 की राशि बिना उनकी जानकारी के निकल गई. इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब जरूरत पड़ने पर वह पैसा निकालने बैंक पहुंचे. वहां उन्हें पता चला कि उनके खाते में तो राशि है ही नहीं.
bankalive

पूछताछ करने पर पता चला कि बैंक से ही राशि निकाली गई है. इसकी शिकायत उन्होंने बैंक के शाखा प्रबंधक से लेकर उच्चाधिकारियों तक कर दी. शाखा प्रबंधक जी. दास ने स्वीकार किया कि बैंक से उक्त शिक्षक के खाते से निकासी हुई है. यह निकासी बैंक कर्मी क्रांति कुमार के काउंटर से हुई है. हालांकि यह मामला उनके कार्यकाल के पूर्व का है.

इधर बैंक कर्मी क्रांति कुमार का कहना है कि उक्त शिक्षक से उनकी मित्रता है और इसी लिए जरूरत पड़ने पर उन्होंने उनसे बिना पूछे यह राशि निकाल ली. बहरहाल यह मामला शंभूगंज में चर्चा का विषय बना हुआ है. रिटायर्ड शिक्षक सच्चिदानंद सिंह ने इस संबंध में और कुछ ज्यादा बताने से इनकार किया.

Exit mobile version