बिहार पंचायत चुनाव : 24 अगस्त को जारी होगी अधिसूचना, 11 चरणों में होंगे चुनाव, 24 सितंबर को पहले चरण की वोटिंग

बांका लाइव / स्टेट डेस्क : बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर है। बिहार पंचायत चुनाव को लेकर राज्य सरकार के कैबिनेट ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट की मीटिंग में राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है। बिहार में पंचायत चुनाव 11 चरणों में होंगे। इसके लिए 24 अगस्त को अधिसूचना जारी की जाएगी।

बिहार कैबिनेट की मीटिंग मंगलवार को वर्चुअल मोड में हुई, जिसमें अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय राज्य में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर लिया गया। कैबिनेट ने निर्वाचन आयोग के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जिसमें राज्य में पंचायत चुनाव के आयोजन की रूपरेखा तय की गई थी। निर्वाचन आयोग ने इस बारे में कुछ समय पूर्व सरकार को प्रस्ताव भेजा था।

कैबिनेट में लिए गए निर्णय के अनुसार बिहार में पंचायत चुनाव 11 चरणों में होंगे, जिनके लिए 24 अगस्त को अधिसूचना जारी की जाएगी। इस बारे में राज्य सरकार के मंत्री परिषद के निर्णय के हवाले से बिहार पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने एक प्रेस नोट भी जारी किया है।

बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि राज्य में वर्ष 2016 में ग्राम पंचायतों एवं ग्राम कचहरियों के आम चुनाव द्वारा गठित त्रिस्तरीय पंचायतों एवं ग्राम कचहरियों की कार्य अवधि जून 2021 में समाप्त हो गई है। राज्य में पंचायतों एवं ग्राम कचहरियों का गठन किया जाना आवश्यक है।

जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायतों / ग्राम कचहरियों के विभिन्न पदों के लिए 11 चरणों में क्रमशः 24 सितंबर, 29 सितंबर, 8 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 3 नवंबर, 15 नवंबर, 24 नवंबर, 29 नवंबर, 8 दिसंबर एवं 12 दिसंबर 2021 को मतदान संपन्न कराने एवं दिनांक 24 अगस्त 2021 को इस संबंध में अधिसूचना निर्गत करने के राज्य निर्वाचन बिहार की अनुशंसा के आलोक में प्रस्ताव पर मंत्री परिषद की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

Exit mobile version