बांका लाइव (ब्यूरो रिपोर्ट) : एक गरीब बाप के बेटे को नौकरी क्या लगी, पड़ोस में ईर्ष्या की ज्वाला धधक उठी। जिस शख्स के बेटे को नौकरी लगी, पड़ोसियों ने उसकी हत्या कर दी। यह खुद मृतक के बेटे ने आरोप लगाया है। इस आशय का बयान भी उसने पुलिस को दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह विडंबना पूर्ण खबर हालांकि रविवार की है, लेकिन महत्वपूर्ण है। महत्वपूर्ण इसलिए कि क्या ऐसा हो सकता है! मृतक के बेटे ने तो ऐसा ही कहा है। सच्चाई तो पुलिस के अनुसंधान में ही सामने आएगी। लेकिन फिलहाल मृतक के बेटे ने जो पुलिस के समक्ष कहा, उसने समाज के उस कलंकपूर्ण काले चेहरे को ही उजागर किया है, जहां माना जाता है कि लोग खुद के दुख से नहीं, बल्कि पड़ोसियों के सुख से दुखी हो जाते हैं।
बांका जिला अंतर्गत धोरैया थाना क्षेत्र के बिरनिया गांव की है घटना, जहां शनिवार की रात ज्योतिष मंडल नामक बुजुर्ग की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई। वह घर में अकेला था। उसका पुत्र शशिकांत मंडल और पत्नी रिश्तेदार के घर गए थे। शशिकांत के मुताबिक उसके पिता भी 10 दिन पूर्व उसी रिश्तेदार के यहां गए थे, लेकिन 3 दिन पूर्व वापस घर लौट आए थे।
शशिकांत ने पुलिस को बताया कि उसकी और उसके परिवार की माली हालत ठीक नहीं। हाल ही में उसकी नौकरी रेलवे में लगी तो घर में खुशी लौटी। लेकिन पड़ोसियों को यह बात सहन नहीं हुई। जिस पिता को अब सुख के दिन देखने थे, पड़ोसियों ने उनकी हत्या कर दी। पड़ोसियों से उसके जमीन विवाद भी हैं, ऐसा उसने पुलिस को बताया।
इस मामले में शशिकांत मंडल के बयान पर उसके पिता की हत्या के आरोप में आठ नामजद आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि पूरी बात अनुसंधान के बाद ही सामने आ पाएगी। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी फरार हो गए बताए गए हैं।