बेलहर उपचुनाव : राजद व जदयू सहित 6 प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

बांका (संवाददाता) : बांका जिले के बेलहर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव को लेकर नामांकन की तिथि समाप्त हो चुकी है। इस क्षेत्र से अंतिम दिन तक राजद एवं जदयू सहित कुल 6 प्रत्याशियों ने अपनी नामजदगी के पर्चे भरे। आज मंगलवार को प्रत्याशियों द्वारा भरे गए नामजदगी के पर्चे की स्क्रूटनी होनी है।

बेलहर विधानसभा उपचुनाव के लिए अंतिम दिन 5 प्रत्याशियों ने नामांकन के पर्चे भरे। इनमें राजद प्रत्याशी के रूप में पूर्व विधायक रामदेव यादव एवं जदयू प्रत्याशी के रूप में क्षेत्रीय सांसद गिरधारी यादव के भाई लालधारी यादव ने नामांकन के पर्चे दाखिल किए।

इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मोहम्मद कज्जाम अंसारी, नंदकिशोर पंडित एवं विनोद पंडित ने भी अंतिम दिन अपना अपना पर्चा दाखिल किया। एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी 2 दिन पूर्व ही क्षेत्र से अपना पर्चा दाखिल किए थे।

ज्ञात हो कि बेलहर विधानसभा उपचुनाव को लेकर संपूर्ण बांका जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है। बेलहर क्षेत्र के लिए नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर को है।

इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। यहां मतदान 21 अक्टूबर को होना है जबकि मतगणना 24 अक्टूबर को होगी और इसी दिन देर शाम तक चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

Exit mobile version