बेलहर विस उपचुनाव : 21 अक्टूबर को होंगे मतदान, सरगर्मी तेज

बांका लाइव ब्यूरो : जैसी की उम्मीद थी, बांका जिला अंतर्गत बेलहर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए तिथि घोषित कर दी गई है। निर्वाचन आयोग ने आज दो राज्यों के लिए होने वाले विधानसभा आम चुनावों के साथ-साथ बेलहर, नाथनगर एवं दरौंधा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के भी कार्यक्रम घोषित कर दिए। इसके साथ ही बांका जिले में चुनाव आचार संहिता आज से लागू हो गई है।


निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रमों के मुताबिक बेलहर विधानसभा उपचुनाव के लिए 27 सितंबर से 4 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 21 अक्टूबर को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। जबकि 24 अक्टूबर को मतगणना संपन्न होने के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।


बेलहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा के साथ ही क्षेत्र के साथ-साथ पूरे बांका जिले में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। विभिन्न राजनीतिक दलों के संभावित प्रत्याशी अपने लिए टिकट हासिल करने हेतु युद्ध स्तर पर अपने राजनीतिक आकाओं की सरपरस्ती के लिए अभियान में लग गए हैं। गठबंधन की राजनीति के इस दौर में इस बात को लेकर भी चर्चा और तर्क वितर्क का दौर शुरू हो गया है कि किस दल की ओर से बेलहर सीट के लिए प्रत्याशी उतारे जाएंगे।


ज्ञात हो कि बेलहर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक गिरधारी यादव के इस बार बांका लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद बेलहर सीट खाली हुई थी। इस सीट पर उपचुनाव कराने के लिए तारीखों को लेकर गत सप्ताह तक संशय की स्थिति थी। हालांकि इस बात की भी चर्चा थी कि शायद देश के दो राज्यों में होने वाले विधानसभा आम चुनाव के साथ यहां भी उप चुनाव करा लिए जाएं। इस उम्मीद के साथ ही क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी जोड़-तोड़ और राजनीतिक सेटिंग में लग गए थे। चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा के बाद अब इसमें अप्रत्याशित तेजी आ गई है।

Exit mobile version