बांका लाइव (ब्यूरो रिपोर्ट) : बांका जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज यहां एक और युवक में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। कोरोना संक्रमण की ताजा रिपोर्ट के बाद जिले में हड़कंप व्याप्त है।
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आज 12 मई को बांका सदर प्रखंड अंतर्गत विदायडीह गांव निवासी 21 वर्षीय एक युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने अपने ट्वीट के जरिए इसकी पुष्टि की है।
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक यह युवक दो अन्य लोगों के साथ एंबुलेंस से एक कैंसर पेशेंट को लेकर दिल्ली से यहां पहुंचा था। प्रारंभिक जांच में संदिग्ध पाए जाने के बाद उन्हें बांका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था। उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। आज आयी जांच रिपोर्ट में इस युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई।
इसके साथ ही बांका जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 7 हो गई है। हालांकि इनमें से तीन संक्रमित बाहर ही बाहर जांच के बाद भागलपुर एवं छपरा में इलाज के लिए भर्ती कराए गए थे। बाकी के चार संक्रमितों के सैंपल जांच के लिए बांका से ही भेजे गए थे। इनमें से दो मुंबई से जबकि दो अन्य क्रमशः हैदराबाद एवं दिल्ली से यहां वापस लौटे थे।