भागलपुर विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला वॉलीबॉल 23 से बांका में

बांका लाइव ब्यूरो : दो दिवसीय भागलपुर विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता आगामी 23 सितंबर से बाँका में होगी। 23 एवं 24 सितंबर को यह आयोजन बाँका के एकमात्र अंगीभूत महाविद्यालय पी बी एस कॉलेज के मैदान में होगा। इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।

इस आयोजन की तैयारियों का संचालन कर रहे खेल प्रशिक्षक प्रदीप कुमार के अनुसार पहले यह आयोजन यहां 21 एवं 22 सितंबर को होना निश्चित हुआ था। लेकिन लगभग इसी दौर में पटना एवं लखीसराय में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों की व्यस्तता को देखते हुए निर्धारित तिथि में परिवर्तन करते हुए अब इसके आयोजन के लिए 23 एवं 24 सितंबर की तारीख निर्धारित की गई है।

इस प्रतियोगिता में भागलपुर विश्वविद्यालय के तमाम अंगीभूत एवं संबद्धता प्राप्त महाविद्यालय की छात्राएं भाग ले सकती हैं। इसके लिए निबंधन की प्रक्रिया 15 सितंबर तक चलेगी। बांका जिले के महाविद्यालयों की टीमों के निबंधन का कार्य जारी है। खेल प्रशिक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि इसके लिए पीबीएस कॉलेज के नरेश प्रियदर्शी से संपर्क किया जा सकता है।

इस बीच इस प्रतिष्ठित आयोजन को लेकर यहां तैयारियों का सिलसिला शुरू हो गया है। आयोजन के लिए पी बी एस कॉलेज के मैदान को सिलसिलेवार ढंग से तैयार किया जा रहा है एवं कोर्ट बनाए जा रहे हैं। इन तैयारियों की देखरेख स्वयं खेल प्रशिक्षक प्रदीप कुमार कर रहे हैं। विभागीय स्तर पर मैदान की व्यवस्था, जिले के खिलाड़ियों के प्रशिक्षण एवं आयोजन के संचालन की जिम्मेदारी सौंपते हुए खेल प्रशिक्षक प्रदीप कुमार को 11 सितंबर से 26 सितंबर तक के लिए विशेष रूप से प्रतिनियुक्त किया गया है।

Exit mobile version