बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष देवघर में आयोजित दो दिवसीय राज्य कार्यकारिणी की बैठक की समाप्ति पर बोल रही थीं. उन्होंने कहा कि पार्टी को हाल के चनावों में भी महिलाओं का पूरा समर्थन मिला है. इसको देखते हुए आने वाले समय के लिए महिला बूथ निर्माण की संभावनाओं पर विशेष रुप से इस बैठक में चर्चा की गई है.
उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर अधिक से अधिक महिला कार्यकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रत्येक बूथ से 8 से 10 महिलाओं को जोड़ने की हमारी योजना है. राष्ट्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि संसद या राज्य विधान सभाओं में महिलाओं को जो आरक्षण मिलना चाहिए, वो उनका हक़ उन्हें अवश्य मिलेगा. दो दिवसीय राज्य कार्यकारिणी के समापन सत्र में केंद्र और राज्य स्तर की महिला नेता और कार्यकर्त्ता सहित रांची की मेयर आशा लकड़ा और देवघर की उप महापौर नीतू देवी ने भी शिरक़त की.