मंदार हिल रेलखंड पर ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत, परिजनों में कोहराम

बांका लाइव / बाराहाट : बांका जिले मंगलवाार को अकाल मौत की यह पांचवीं घटना है जिसमें जिले के बाराहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदार हिल रेलखंड पर ट्रेन से कटकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। यह घटना बाराहाट के पंजवारा रोड रेलवे स्टेशन के समीप हुई। मृतक का नाम हरिदास बताया गया है जिनकी उम्र करीब 60 वर्ष थी। 

वह समीप के बड़ी विषहर गांव के रहने वाले थे। मंगलवार को सबेरे शौच के लिए वह रेलवे लाइन की ओर गए थे जहां भागलपुर से दुमका की ओर जाने वाली ट्रेन की चपेट में आ जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक मृतक कान से बहुत बेहतर नहीं सुन सकते थे। इसलिए शायद ट्रेन के आने की आहट उन्हें नहीं लगी और वह उसकी चपेट में आ गए।

ज्ञात हो कि सुबह भागलपुर से दुमका के लिए ट्रेन चलती है। यह ट्रेन बड़ी वविषहर गांव निवासी 60 वर्षीय हरिदास के लिए काल बन गई। इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। इस मामले में जीआरपी पुलिस ने औपचारिक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Exit mobile version