मांगों को लेकर शिक्षकों ने किया न्याय मार्च, मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

Banka Live

बांका LIVE डेस्क : सातवें वेतनमान का अक्षरशः लाभ देने और न्यूनतम वेतन 18000 रुपये करने की मांग को लेकर टेट स्टेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ द्वारा आज यहां न्याय मार्च करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. इस आयोजन में संघ से जुड़े नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों ने भाग लिया. पुतला दहन कार्यक्रम शहर के गांधी चौक पर आयोजित किया गया.

इससे पहले संघ के बैनर तले शिक्षकों ने स्थानीय जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर से न्याय मार्च निकाला. शिक्षकों का न्याय मार्च अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए गांधी चौक पहुंचा, जहां उन्होंने शिक्षकों और राज्य की प्रारंभिक शिक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. इस अवसर पर शिक्षकों ने कहा कि राज्य में प्रारंभिक शिक्षा व्यवस्था चौपट हो रही है. लेकिन राज्य सरकार को इसकी फिक्र नहीं है. शिक्षकों से रात दिन काम लिए जाते हैं. उनसे कुशलता की अपेक्षा तो की जाती है, लेकिन उन्हें न्यायोचित वेतन भी नहीं दिया जाता. इस कार्यक्रम में टेट एस्टेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि हिमांशु शेखर मिश्र के अलावा जिलाध्यक्ष दिव्य प्रकाश, उपाध्यक्ष कौशलेश कमल सहित संघ के अनेक पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में शिक्षक शामिल हुए.

Exit mobile version