मोइनुल हक फुटबॉल चैंपियनशिप आज से बांका में, राज्य की 40 टीमें ले रहीं भाग

बांका लाइव मीडिया (खेल डेस्क) : 70वीं राज्य स्तरीय मोइनुल हक फुटबॉल चैंपियनशिप आज से बांका में आरंभ हो रही है। इस चैंपियनशिप में राज्य के 36 जिलों की टीमों के साथ साथ रेलवे की चार टीमें भी शिरकत कर रही हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन आज दोपहर बाद जिला मुख्यालय स्थित आरएमके ग्राउंड में हो रहा है। इस आयोजन को लेकर स्टेट फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन सहित अनेक पदाधिकारी भी यहां पहुंच गए हैं।

जिला फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह आयोजन 22 दिसंबर तक चलेगा। आयोजन की मॉनिटरिंग पटना से यहां पहुंचे पर्यवेक्षक जेपी सिंह करेंगे जबकि निर्णायक मंडली के प्रमुख सत्येंद्र सिंह के साथ-साथ अनेक राज्य स्तरीय रेफरी भी आयोजन को लेकर यहां कल शाम तक ही पहुंच गए हैं।

आयोजन की संपूर्ण तैयारी कर ली गई है। यह आयोजन स्थानीय आरएमके ग्राउंड के अलावा सर्वोदय नगर मैदान सामुखिया मोड़, बाराहाट में दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब मैदान, शंभूगंज के कुरमा मैदान एवं कटोरिया हाईस्कूल मैदान में संपन्न होगा। ज्ञात हो कि इससे पहले वर्ष 2015 में भी 66वीं राज्य स्तरीय मोइनुल हक फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन बांका में संपन्न किया जा चुका है। आज उद्घाटन के साथ ही पहला मुकाबला शिवहर डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन और जमुई डिस्टिक फुटबॉल एसोसिएशन की टीमों के बीच जिला मुख्यालय स्थित आरएमके ग्राउंड में होगा।

Exit mobile version