लखपुरा के सिद्धपीठ काली मंदिर में भंडारे का आयोजन, जुटे हजारों श्रद्धालु

बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले के सुप्रसिद्ध सिद्ध शक्तिपीठ लखपुरा काली मंदिर में वार्षिक भंडारे का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस आयोजन में बिहार एवं झारखंड के सीमावर्ती इलाके से हजारों श्रद्धालु जुटे एवं मां काली की पूजा आराधना करते हुए मन्नतें मांगी।

लखपुरा काली मंदिर

लखपुरा काली मंदिर में हर वर्ष माघ माह के शुभ शुक्ल पक्ष में पहले और अंतिम मंगलवार को भंडारे का आयोजन पारंपरिक रूप से किया जाता है। यह परंपरा ऐतिहासिक है। इस आयोजन में बिहार और झारखंड की सीमा पर अवस्थित बांका, भागलपुर, गोड्डा, देवघर एवं दुमका आदि जिलों के हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं।

भंडारे के आयोजन को लेकर लखपुरा काली मंदिर में मंगलवार को दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने माता काली के दर्शन पूजन किए एवं पाठा की बलि भी चढ़ाई। हालांकि कोरोना संकट की वजह से लोगों में कायम भय का माहौल इस आयोजन पर भी दिखा। हर वर्ष की तरह इस बार श्रद्धालुओं की मौजूदगी अपेक्षाकृत नहीं रही। फिर भी इस आयोजन को लेकर लखपुरा तथा आसपास के इलाके में दिनभर श्रद्धा और भक्ति का माहौल कायम रहा।

Exit mobile version