शराब कारोबारियों पर अब पुलिस की तिरछी नज़र, घर को किया सील

बांका LIVE डेस्क : शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने अब  अपना रुख सख्त कर लिया है. इस संबंध में राज्य सरकार के  कड़े रुख को देखते हुए  पुलिस को भी अपना तेवर बदलना पड़ा है. पुलिस अब पकड़े जाने के बाद अवैध शराब कारोबारियों के घरों को सील करने लगी है.
banka live

रविवार को आदर्श थाना जमुई की पुलिस ने शहर के महिसौड़ी में अवैध शराब के कारोबारी युगेश्वर चौधरी के घर को सील कर दिया. पुलिस ने यह कार्रवाई जमुई थाना कांड संख्या 117/17 में शराब का कारोबार घर से करने के विरुद्ध किया है. घर को सील करने के वक्त दंडाधिकारी सहित सब इंस्पेक्टर अरविंद पासवान दल-बल के साथ मौजूद थे. ज्ञात हो कि इससे पूर्व सिकन्दरा पुलिस ने धनबे गांव में अवैध शराब के साथ मनीष सिंह की धर्मपत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेजने के उपरांत मनीष सिंह के घर को सील कर जिला पदाधिकारी जमुई के पास मकान को अधिग्रहण करने हेतु आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर दिया है.

— जमुई से रिंकी सिंह की रिपोर्ट

Exit mobile version