शुरू हुआ जंगली हाथियों का उत्पात, हमले में बुरी तरह घायल हुए पत्रकार

बांका LIVE डेस्क : महुआ का सीजन आते ही बिहार और झारखंड की सीमा से लगे जंगलों में हाथियों के उत्पात की शुरुआत हो चुकी है. जंगली हाथियों का एक झुंड, जिसमें 19 छोटे बड़े हाथियों के होने की खबर है, देवघर के रास्ते बांका जिले की ओर रुख कर चुका है.
banka live

झारखंड से इस क्षेत्र में हर वर्ष आनेवाले हाथियों का झुंड यहां भारी तबाही मचाता है. कई बार लोगों की जानें भी उन की चपेट में आने से चली जाती हैं. घरों और फसलों को जो क्षति पहुंचाते हैं ये हाथियों के झुंड, वह अलग से. जानकारी के अनुसार झारखंड अंतर्गत जामताड़ा जिला के रास्ते 19 हाथियों का एक बड़ा झुण्ड देवघर के मारगोमुंडा में प्रवेश कर गया है. सुबह इसकी रिपोर्टिंग कर रहे स्थानीय हिंदी दैनिक के एक पत्रकार भोला तिवारी हाथियों के झुण्ड की चपेट में आ गये.

झुण्ड में से एक हाथी ने उन पर अचानक हमला बोल दिया. घटना में पत्रकार बुरी तरह घायल हो गये हैं. घायल पत्रकार को देवघर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक और झारखंड के श्रम मंत्री राज पलिवार पत्रकार का हाल जानने अस्पताल पहुंचे. मंत्री ने कहा कि प्रशासन और वन विभाग को तुरंत हाथियों को यहां से जंगल की ओर खदेड़ने के आदेश दिए गए हैं.

Exit mobile version