श्रावणी मेले में इस बार तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं देगी पूर्व रेलवे : महाप्रबंधक

बांका LIVE डेस्क : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरिन्द्र राव ने कहा है कि आगामी श्रावणी मेला में बाबाधाम देवघर आने वाले तीर्थयात्रियों को किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए रेलवे द्वारा अभी से इसकी समीक्षा और तैयारियां शुरु कर दी गई हैं. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक देवघर के जसीडीह और वैद्यनाथधाम स्टेशन के निरीक्षण के बाद यह जानकारी दे रहे थे.

उन्होंने कहा कि ज्यादातर श्रद्धालू सड़क के रास्ते बाबाधाम पहुंचते हैं, लेकिन जो भी यात्री रेल के माध्यम से बाबाधाम आते हैं, उन्हें हर संभव सुविधा मुहैया कराने के प्रति पूर्व रेलवे गंभीर है. चलती ट्रेन या प्लेटफार्म पर यात्री सुरक्षा के सम्बन्ध में पूछे गए एक सवाल पर महाप्रबंधक ने रेलवे का बचाव करते हुए इसकी जिम्मेवारी राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन के मत्थे थोप दिया.

उन्होंने कहा कि इसकी जिम्मेवारी राज्य सरकार पर भी होती है. इस अवसर पर आसनसोल डिवीजन के डीआरएम सहित पूर्व रेलवे के कई अन्य अधिकारी मौजूद थे. इससे पहले महाप्रबंधक बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करने देवघर मंदिर पहुंचे. मंदिर में तीर्थपुरोहितों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग की पूजा की.

Exit mobile version