सड़क हादसे में तीन घायल, एक की हालत गंभीर, भागलपुर रेफर

अमरपुर/ बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में सड़क हादसों का सिलसिला तेज हो गया है। रफ्तार के कहर से जिले में कमोबेश रोज लोगों की या तो जानें जा रही हैं या फिर गंभीर रूप से घायल होकर अपना इलाज करा रहे हैं। रविवार की देर शाम भागलपुर- दुमका रोड पर हुए सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत और 8 लोगों के जख्मी होने की घटना के बाद यह सिलसिला जिले में सोमवार को भी जारी रहा।

सड़क हादसों की ताजा कड़ी में सोमवार को इंगलिशमोड़- शंभूगंज मार्ग पर शाहपुर गांव के पास एक ऑटो रिक्शा तथा एक बाइक आपस में जोरदार तरीके से टकरा गए। इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई गई है जिन्हें अमरपुर रेफरल अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार यात्रियों को लेकर ऑटो रिक्शा इंगलिशमोड़ की तरफ से शंभूगंज की ओर जा रहा था जबकि एक बाइक पर सवार होकर केंदुआर गांव के राजेश कुमार अमरपुर की ओर आ रहे थे। शाहपुर गांव के निकट दोनों के वाहन आपस में टकरा गए जिससे यह हादसा हुआ।

हादसे में ऑटो रिक्शा पर सवार तेलिया गांव के सुबुकलाल रजक एवं पैरधा गांव निवासी ताराकांत राय तथा बाइक सवार राजेश कुमार घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अमरपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां सभी की चिकित्सा की गयी। हादसे में ताराकांत राय कुछ ज्यादा ही गंभीर रूप से घायल थे, इसलिए प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें अमरपुर से भागलपुर रेफर कर दिया गया।

Exit mobile version