सांसद निशिकांत दुबे ने रखी मॉडल बाल सुधार गृह की आधारशिला

nishikant dubey MP Bankalive

बांका LIVE डेस्क : झारखंड में पहली बार नए मॉडल के बाल सुधार गृह का निर्माण कराया जा रहा है. इसकी शुरुआत देवघर से की जा रही है. गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने आज इस वृहत बाल सुधर गृह की आधारशिला रखी. लगभग साढ़े सात एकड़ भूखंड में फैले इस नये मॉडल बाल सुधार गृह के निर्माण पर 22 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार मिल कर राशि उपलब्ध करायेगी. मौके पर बोलते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर यहां बाल अपराधियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए इसका खाका तैयार किया गया है. मौके पर मौजूद स्थानीय विधायक नारायण दास ने भी देवघर को दिए गए इस तोहफे के लिए सरकार की सराहना की.

Exit mobile version