बांका LIVE डेस्क : गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने देवघर में लगभग 18 करोड़ लागत की योजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं में अलग-अलग जगहों पर नौ सड़कें और एक पुलिया शामिल हैं. सांसद ने एक कौशल विकास केंद्र की भी आधारशिला रखी.
इस मौके पर बोलते हुए सांसद ने कहा कि आने वाले समय में उनके संसदीय क्षेत्र में एक भी ऐसा गांव नहीं रहेगा जो मुख्य सड़क से नहीं जुड़ा हो. इस अवसर पर मौजूद देवघर विधायक नारायण दास ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में क्षेत्र का तेजी से विकास हुआ है. कई ऐसी योजनाएं हैं जो अब धरातल पर दिखने लगी हैं. इस अवसर पर कई विभागीय अधिकारी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्त्ता मौजूद थे.