साइबर अपराधियों के एक बड़े अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 14 गिरफ्तार

■ देवघर साइबर पुलिस के हत्थे चढ़े 14 शातिर साइबर अपराधी,
■ सारठ, पथरौल और मधुपुर थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी,
■ 23 मोबाइल, 28 सिम और 5 एटीएम कार्ड बरामद,
■ गिरफ्तार अपराधियों में से 3 का है आपराधिक इतिहास,
■ upi, e-वॉलेट और फ़र्ज़ी बैंक अधिकारी बन लोगों को लगाते थे चूना,
■ डीएसपी मुख्यालय मंगल सिंह जामुदा ने दी जानकारी

बांका लाइव / देवघर : झारखंड के देवघर जिले की पुलिस द्वारा लगातार साईबर अपराधियों पर दबिश बनाने का ही नतीजा है कि एक बार फिर इन अपराधियों के एक गैंग का उद्भेदन करने में सफलता मिली है। जिला के एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सारठ, पथरौल और मधुपुर थाना अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने 14 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

ग्राहकों से ATM कार्ड या KYC अपडेट करने के नाम पर OTP प्राप्त कर इनके द्वारा उनके खाता से रक़म ट्रांसफर कर लिया जाता था। इतना ही नही इनके द्वारा गूगल के विभिन्न रिमोट एक्सेस एप के जरिये और Virtual Private Account बना कर दुबारा भी ठगी की जाती थी। इनके पास से पुलिस ने 23 मोबाइल फोन, 28 सिम और 5 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

पूरी जानकारी देते हुए देवघर के मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से 3 का आपराधिक इतिहास रहा है। फिलहाल गिरफ्तार साइबर अपराधियों से उनके गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी ली जा रही है। हाल के दिनों में देवघर पुलिस को साईबर अपराधियों के गैंग के उद्भेदन में लगातार कामयाबी मिल रही है।

Exit mobile version