टेक्नोलॉजी डेस्क : स्मार्टफोन्स की दुनियां में 4G स्मार्टफोन की बातें पुरानी हो गई हैं। अब मार्केट में 4G की जगह धूम मचाने वाले हैं 5G स्मार्टफोन्स। जहाँ एक तरफ सरकार भारत में 5G नेटवर्क पर जोर शोर से काम कर रही है और भारत के सभी राज्यों में 5G की सुविधा देने के लिए तत्पर है, वहीं स्मार्टफोन कंपनियां भी जोर शोर से 5G स्मार्टफ़ोन्स विस्तार पूर्वक भारत में लॉन्च करने जा रही हैं l
कई कंपनियों के बीच ज्यादा से ज्यादा संख्या में और कम से कम कीमत पर 5G स्मार्टफोन्स बाजार में लाने की होड़ लगी हुई है l सभी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है l बाजार में 5G स्मार्टफोन्स का लांच होना आरंभ हो चुका है l कई कंपनियों ने तो अपने 5G फ़ोन्स उतारना भी शुरू कर दिया है l
इस दौड़ में रियलमी भी किसी से पीछे नहीं है। कंपनी पिछले कुछ महीनों में अपने कई 5G स्मार्टफोन उतार चुकी है l लेकिन 5G फ़ोन्स की दुनियां में हलचल मचा देने की लिए रियलमी अपना बड़ा खेल खेलने जा रही है l
अभी हाल ही के दिनों में रियलमी के ग्लोबल 5G सम्मेलन में कंपनी के इंडिया हेड माधव शेठ ने कहा कि अपने कम बजट वाले यूज़र्स को ध्यान में रखते हुए रियलमी कंपनी 7 हजार रूपए के आसपास कीमत वाले 5G फ़ोन लेकर आएगी, ताकि कम बजट वाले ग्राहक भी 5G स्मार्टफोन को खरीद सकें l
कंपनी उन 5G स्मार्टफोन्स जिनकी कीमत 7 हजार रूपए तक होगी, को नंबर सीरीज वाले हैंडसेट का हिस्सा बना सकती है l फिलहाल रियलमी की सबसे लेटेस्ट लॉन्च होने वाली नंबर वाली सीरीज रियलमी 8 प्रो है l यह स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सेल और प्राइमरी कैमरे के साथ आती है l लेकिन इस सीरीज में अबतक कोई भी 5G स्मार्टफोन नहीं है l
कंपनी के इंडिया हेड माधव सेठ के अनुसार 2022 तक ये कंपनी 20 से ज्यादा 5G स्मार्टफोन को बाजार में लाने की तैयारी में है l अभी रियलमी 15 हजार रुपये से 20 हजार रुपये के सेगमेंट में नार्जो 30 प्रो 5G और रियलमी X7 जैसे स्मार्टफोन दे रही है l