स्कूल बस से कुचलकर CISF जवान की मौत, आक्रोशित भीड़ ने किया बस में तोड़फोड़

banka accident

बांका LIVE डेस्क : देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के बैद्यनाथपुर मोड़ के समीप स्कूल बस की चपेट में आने से एक CISF जवान की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतक सोनू कुमार साह देवघर के ही रहने वाले थे. वे फिलहाल असम में पदस्थापित थे और छुट्टियों में अपने घर आये थे. बताया गया कि घटना के समय वह बाईक से राममंदिर मोहल्ला स्थित अपने घर जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक स्कूल बस को अनियंत्रित होकर चला रहा था. चालक ने लापरवाही से बस को CISF जवान सोनू के ऊपर चढ़ा दिया, जिससे कुचलकर वही सोनू की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने संत फ्रांसिस स्कूल की बस में जम कर तोड़फोड़ की. इस दौरान बस पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी मौजूद थे. हालांकि किसी स्कूली बच्चे को कोई नुकसान नहीं हुआ है. बस को जब्त कर पुलिस द्वारा चालक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.

देवघर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि मामले की रिपोर्ट थाना में दर्ज की जा रही है. पुलिस दुर्घटना को अंजाम देने वाली स्कूल बस के चालक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है. इस मामले में हर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी. देवघर में यातायात नियंत्रण खासकर स्कूल बसों की गति सीमित करने तथा व इनके नियंत्रित परिचालन को लेकर भी शीघ्र ही ठोस कदम उठाए जाएंगे.

Exit mobile version