1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के महान क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन, 61 उम्र में दुनियां को अलविदा कह दिया

बांका लाइव / डेस्क : आज की सुबह क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी ही दुःख भरी खबर लेकर आयी। 1983 क्रिकेट विश्व कप के विजेता टीम भारत के महान बल्लेबाज यशपाल शर्मा का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। यशपाल शर्मा 61 साल के थे और अपने परिवार के साथ रिटायरमेंट की लाइफ जी रहे थे। यशपाल शर्मा को 1983 के क्रिकेट विश्व कप के दौरान ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन और स्ट्रोक से भरे अर्धशतक के लिए जाना जाता है।

यशपाल शर्मा सुबह रोज की भांति ही मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, मगर मॉर्निंग वॉक करते ही उन्हें अपनी तभी कुछ नासाज लगी। इसलिए वो घर लौट आये इसके बाद उन्हें सीने में दर्द होने लगा, उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सुबह 7.40 बजे उनका निधन हो गया। उनके मौत की खबर सुनते ही पूरे भारत में शोक की लहर दौड़ गयी। उनके साथी क्रिकेटरों का तो रो रोकर हालत ख़राब है।

बता दें की यशपाल शर्मा भारतीय टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रह चुके हैं। अगर यशपाल शर्मा के क्रिकेट के सफर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 37 टेस्ट मैच और 42 वन डे मैच खेले थे, जिसमें से उन्होंने कई मैचों में शतक और अर्धशतक भी मारे थे। यशपाल शर्मा ने विश्व कप 1983 के सेमीफाइनल में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए शीर्ष स्कोरर थे, जहां उन्होंने 61 रन बनाए और तीसरे विकेट के लिए मोहिंदर अमरनाथ के साथ 92 रन की शानदार मैच जीतने वाली साझेदारी की थी।

Exit mobile version