ALARMING : बौंसी में थमने का नाम नहीं ले रहा कोरोना संक्रमण, हॉटस्पॉट बना पनिया गांव

बांका लाइव ब्यूरो : यों तो समूचे बांका जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन जिले के बौंसी में यह सिलसिला कुछ ज्यादा ही तेजी से बढ़ रहा है। बौंसी में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। लगभग रोज इस प्रखंड से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं।

प्रतीकात्मक चित्र

पिछले दो दिनों के भीतर बौंसी तथा आसपास के क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के 10 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले भी बेहद तेजी से यहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े। यहां तक कि संक्रमण के दायरे में प्रखंड के रेफरल अस्पताल के प्रभारी और हेल्थ मैनेजर के साथ-साथ एक अन्य प्रमुख चिकित्सक तथा कई स्वास्थ्य कर्मी आ गए और उन्हें आइसोलेट होना पड़ा।

बौंसी कस्बे के एक ही मोहल्ले दत्ता टोले में एक साथ कोरोना संक्रमण के 18 मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था। अगले ही दो दिनों के भीतर कस्बे में 2 दर्जन के आसपास और नए मामले सामने आ गए। यह सिलसिला आगे भी जारी है। विगत 2 दिनों के भीतर बौंसी के अचारज, पनिया और गज्जर में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

इनमें अकेले पनिया गांव में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मामले विगत दो दिनों के भीतर सामने आए। इनमें सोमवार को सिर्फ एक ही मामला सामने आया, लेकिन रविवार को यहां से 7 नए मामले दर्ज किए गए। अचारज एवं गज्जर में भी एक-एक पॉजीटिव केस सामने आया है। सिर्फ दो दिनों में पनिया गांव कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बन गया है। गांव के लोग संक्रमण के बढ़ते दायरे को लेकर चिंतित और दहशत में हैं।

Exit mobile version