AMARPUR, BANKA : चांदन नदी में डूबने से फिर गई एक मासूम की जान, सदमें में डूबे परिजन

बालू माफियाओं की मनमानी की वजह से नदियों में डूब कर जा रही लोगों की जान, नहीं है किसी को परवाह, बालू निकालने के लिए नदियों में कुआं खोद रहे माफिया, जिनमें डूब कर जान गंवा रहे लोग..

बांका लाइव / अमरपुर : बिहार के बांका जिला अंतर्गत अमरपुर प्रखंड क्षेत्र से एक अत्यंत दुखद खबर है। इस क्षेत्र के एक गांव का 12 वर्षीय एक मासूम सोमवार को चांदन नदी में डूब कर अपनी जान गंवा बैठा। इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। परिवार के साथ साथ गांव समाज के लोग सदमे में डूबे हैं।

जानकारी के अनुसार अमरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरपुर गांव निवासी बिजल शर्मा का 12 वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार अपने कुछ साथियों के साथ सोमवार की दोपहर पास के मालदेवचक गांव के समीप चांदन नदी के चोकरघाट में नहाने गया था। इसी दौरान नदी के एक गहरे कुंड में डूब जाने से उसकी मौत हो गई।

बताया गया कि कई बच्चे एक साथ नदी में नहाने वहां गए थे। नदी में बालू माफियाओं द्वारा जहां-तहां बालू निकालने के लिए कुआं खोद कर रख छोड़ा गया है। बरसात के मौसम में पूरे नदी में बराबर पानी होने की वजह से ऐसे खतरनाक कुओं का किसी को पता नहीं चल पाता। कार्तिक कुमार भी इसी तरह के एक कुएं में किसी तरह चला गया जिससे पानी में दम घुट जाने से उसकी मौत हो गई।

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि जब वह पानी में उतरते कूदते किसी तरह एक गहरे कुंड में उतर गया तो साथ के बच्चों ने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां दौड़े। तब तक घर परिवार के लोग भी वहां पहुंच चुके थे। सब ने मिलकर कार्तिक को पानी से निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कार्तिक कुमार बिजल शर्मा के तीन पुत्रों में सबसे छोटा था। उसकी मौत के बाद घर में शोक, मातम और कोहराम की स्थिति है।

Exit mobile version