बांका

BANKA : बकरी पालन के जरिए आत्मनिर्भरता की तलाश कर रहे पूर्व वार्ड पार्षद

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान पर एक कदम आगे बढ़ाते हुए बांका नगर परिषद के एक पूर्व वार्ड पार्षद ने स्वरोजगार की दिशा में नई संभावनाओं की तलाश की है। उन्हें उम्मीद है कि उनका यह प्रयास सफल होगा और उनसे प्रेरणा लेकर दूसरे लोग भी कुछ इसी तरह लाभान्वित होंगे।

अपने बकरी फार्म में पूर्व वार्ड पार्षद

बांका नगर परिषद अंतर्गत विजयनगर (वार्ड नंबर 23) के पूर्व वार्ड पार्षद विनोद साह ने बकरी पालन केंद्र खोलकर एक नए रोजगार की शुरुआत की है। इसके लिए उन्होंने बकायदा कृषि विज्ञान केंद्र से बकरी पालन का प्रशिक्षण प्राप्त किया और रोजगार के जरिए अर्थ सृजन में आत्मनिर्भरता के लिए बकरी फॉर्म खोल दिया।

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की वजह से लॉकडाउन लागू किया गया। इस दौरान रोजगार के अनेक अवसर जहां नष्ट हो गए, वहीं पुराने व्यवसायों को भी जोरदार धक्का लगा। फलस्वरुप उन्होंने बकायदा प्रशिक्षण प्राप्त कर बकरी पालन का निर्णय लिया।

वर्तमान में उनके फार्म में 40 बकरियां एवं दो बकरे शामिल हैं। इसके साथ उन्होंने अपना व्यवसाय शुरू किया है। इनकी संख्या क्रमशः बढ़ाई जाएगी। इस व्यवसाय में अभी 2 लोगों को रोजगार मिला है। आगे व्यवसाय बढ़ने पर और भी लोगों को इससे जोड़ने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि सिर्फ खरीद बिक्री व्यवसाय नहीं है।

उत्पादन के क्षेत्र में भी लोगों को प्रयास करना चाहिए। बांका में उत्पादन के क्षेत्र में रोजगार की बहुत संभावनाएं हैं। उन्होंने उम्मीद व्यक्त की कि यदि उनके इस प्रयास को सफलता मिली तो आने वाले दिनों में वे मशरूम उत्पादन एवं मुर्गा फार्म में भी संभावनाएं तलाशेंगे।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button