अपराधफुल्लीडुमरबांकाबिहारमुंगेर

BANKA : बिहार एसटीएफ के हत्थे चढ़ा वर्षो से फरार नक्सली नेता, बांका सहित पटना तक में दर्ज हैं मामले

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : बरसों से फरार चल रहे मोस्ट वांटेड नक्सली नेता दिनेश यादव उर्फ दिनेश लाल यादव को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी बिहार एसटीएफ की एक विशेष टीम ने बांका जिले की सीमा से लगे मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र से की है। एसटीएफ की इस विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर छापामारी कर यह सफलता हासिल की।

पुलिस के अनुसार नक्सली नेता दिनेश लाल उर्फ दिनेश यादव बांका जिला अंतर्गत फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के बड़ी पथड्डा गांव का रहने वाला है। उसे फिलहाल शंभूगंज थाना में धारा 427/435/34 भारतीय दंड विधान एवं 17 सी एल ए एक्ट के तहत वर्ष 2014 में दर्ज कांड संख्या 97/ दिनांक 19. 09. 2014 के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार नक्सली का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके विरुद्ध बांका टाउन थाना तथा फुल्लीडुमर थाना के अतिरिक्त पटना के गांधी मैदान थाना में भी मामले दर्ज हैं। पटना के गांधी मैदान थाना में उसके विरुद्ध धारा 364 ए भादवि के तहत 11 अगस्त 2013 को कांड संख्या 332/ 13 दर्ज की गई थी, जिसके बाद से ही वह फरार चल रहा था।

बांका टाउन थाना में उसके विरुद्ध 20 जुलाई 2015 को तथा फुल्लीडुमर थाना में 19 सितंबर 2014 एवं 24 अगस्त 2015 को आर्म्स एक्ट की धारा 27 एवं 17 सीएलए एक्ट के अतिरिक्त भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामले दर्ज हैं। इन मामलों में भी आरोपी नक्सली फरार चल रहा था।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button