बांका

BANKA : शराबबंदी अभियान में जप्त वाहनों की हुई नीलामी

Get Latest Update on Whatsapp

BANKA LIVE : बांका जिले में शराबबंदी अभियान के दौरान जप्त किए गए कई वाहन आज नीलाम कर दिए गए। इससे बांका जिला प्रशासन के जरिए राज्य सरकार को 3 लाख 4 हजार रुपए के राजस्व की प्राप्ति हुई। कुछ वाहनों की नीलामी आज नहीं हो सकी क्योंकि उनके लिए एक एक आवेदक ही सामने आए थे।

प्रतीकात्मक

आधिकारिक जानकारी के अनुसार बांका जिला मुख्यालय स्थित आरएमके इंटर स्तरीय स्कूल के मैदान में इन वाहनों की नीलामी की गई। वाहनों की नीलामी समिति के अध्यक्ष सह जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा की गई। जिन वाहनों की आज नीलामी की गई वे कलेक्टर बांका द्वारा कॉन्फिस्केट किए गए थे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज जिन दो वाहनों की नीलामी फाइनल हुई, उनमें महिंद्रा बोलेरो पिकअप वैन  तथा ऑल्टो कार  शामिल हैं। महिंद्रा बोलेरो पिकअप वैन BR 46G 0882 के लिए सुरक्षित मूल्य 205000 रुपए रखे गए थे, जबकि इसकी नीलामी दो लाख 21 हजार रुपए में हुई। पिकअप वैन की नीलामी टिकारी, गया निवासी अमरजीत कुमार के नाम फाइनल हुई।

आज ही शराबबंदी अभियान में जप्त और कलेक्टर द्वारा कॉन्फिस्केट एक ऑल्टो कार BR 19G 1962 की भी नीलामी की गई। मारुति अल्टो कार के लिए सुरक्षित मूल्य ₹80000 रखे गए थे, जबकि इसकी नीलामी ₹83000 पर फाइनल हुई। इसकी नीलामी हबीबपुर, भागलपुर के मोहम्मद फतेह आलम के नाम फाइनल की गयी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शराबबंदी अभियान में जप्त और कॉन्फिस्केट दो मोटरसाइकिल की भी आज नीलामी की जानी थी और इसके लिए घोषणा भी की गई थी। लेकिन इनके लिए सिर्फ एक एक आवेदक यानी खरीदार सामने आए। फलस्वरुप इसकी नीलामी आज स्थगित कर दी गई।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button