बांकाराजनीति

BANKA : ..और जब विधायक जी के घर के आसपास ही गूंज उठा एंटी इनकंबेंसी नारा!

Get Latest Update on Whatsapp

बांका लाइव ब्यूरो : समस्याएं मूर्त तो होती हैं, पर उनकी कोई आवाज नहीं होती। समस्याओं को आप महसूस तो कर सकते हैं, खुद समस्याओं से उनकी जुबानी नहीं सुन सकते। लेकिन अगर समस्याएं खुद मुखर हो अपनी आवाज बुलंद कर दें, तो….!

… तो फिर वही होता है जो बांका शहर के शिवाजी चौक पर पानी से भरे गड्ढों के बीच हुआ। करीब साल भर से बड़े-बड़े गड्ढों के बीच जी रहे शिवाजी चौक के व्यवसायियों और शहर के आम लोगों की भावनाएं भड़क उठीं और इन भावनाओं को आवाज देने के लिए आहत युवाओं की एक टीम चौक पर पानी से भरे इन गड्ढों के बीच बैठ गई। ये गड्ढे बांका के विधायक के आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित शिवाजी चौक पर हैं।

इस टीम का नेतृत्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मान ठाकुर ने किया जबकि त्रिपुरारी पंडित एवं अनूप सिंह ने उन्हें इस अभियान में बराबर का साथ दिया। इस अवसर पर स्थानीय युवाओं और व्यवसायियों का भी उन्हें भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ। मौके पर प्रदीप भगत, मनीष सिंह, गौरव झा, गोपी शर्मा, साकार सिंह, प्रियांशु राय, अंकित प्रियांशु, अनमोल सिंह, मिथिलेश चौधरी आदि ने इस समस्या के विरोध में एंटी इनकंबेंसी नारे लगाकर नगर परिषद प्रशासन से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों तक को आईना दिखाया।

स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि शिवाजी चौक बांका शहर के हृदय स्थल पर अवस्थित और बांका शहर का सबसे बड़ा व्यावसायिक केंद्र है। लेकिन इस चौक और इसके आसपास बाजार क्षेत्र की सड़कों का हाल बदहाल है। खासकर अलीगंज रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जहां सालों पर पानी जमा रहता है। तालाब का दृश्य उपस्थित करता है। इनमें रोज एक्सीडेंट होते हैं। लोगों को परेशानी होती है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मान ठाकुर जिले की लाइफ लाइन कहे जाने वाले चंदन पुल के ध्वस्त होने के बाद इसके शीघ्र पुनर्निर्माण, पूर्व के इसके निर्माण में हुए घोटाले की जांच और तत्काल आवागमन को निर्बाध जारी रखने के लिए चांदन नदी पर डायवर्सन निर्माण की मांग को लेकर बगावती तेवर के साथ कुछ माह पूर्व अपने आंदोलन को लेकर चर्चा में आए।

जनसमस्याओं को लेकर अपनी आवाज बुलंद करने के एवज में उन्हें पार्टी एवं संगठन से निष्कासित कर दिया गया। इसके बाद तो उन्होंने जन समस्याओं को आवाज देने के संकल्प को अभियान बना लिया। अपनी जुझारू छवि और सांगठनिक क्षमता के साथ मान ठाकुर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अनवरत आंदोलन कर रहे हैं। 3 जुलाई 2020 को उन्होंने अपने फेसबुक लाइव में शिवाजी चौक पर बने गड्ढे को 10 दिनों के भीतर ठीक करने की चेतावनी देते हुए आंदोलन को आगे बढ़ाने की बात कही थी। लेकिन इस बीच सड़क और चौक की स्थिति यथावत रहने पर उन्होंने स्वयं और उनकी टीम ने चौक पर बने गड्ढे में ही बैठकर समस्या के लिए जिम्मेदार तबके को निशाना बनाया।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button