अमरपुरदुर्घटनाधोरैयाबांका

BANKA : बिजली का करंट लगने से एक की मौत, एक अन्य की हालत गंभीर

Get Latest Update on Whatsapp
विद्युत स्पर्शाघात में घायल पप्पू दास

बांका : बांका जिले में बिजली का करंट लगने से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। ये दोनों मामले क्रमशः जिले के धोरैया एवं अमरपुर थाना क्षेत्र के हैं। विद्युत करंट से जख्मी शख्स का फिलहाल इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पैर पंचायत के उचडीहा गांव में करंट लगने से राजकिशोर मंडल नामक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। घटनाक्रम कुछ इस प्रकार है कि जब लाइन रहते राजकिशोर मंडल ने अपने घर में करंट नहीं देखी तो वह फाल्ट ठीक करने पास के बिजली खंभे पर चढ़कर मरम्मत करने लगा।

इसी दौरान वह बिजली करंट की चपेट में आ गया। करंट के झटके से वह खंभे से नीचे गिर पड़ा। परिजनों ने गंभीर हालत में शख्स को इलाज के लिए पंजवारा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए गोड्डा रेफर कर दिया। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि गोड्डा में ही इलाज के दौरान राजकिशोर मंडल की मौत हो गई।

विद्युत स्पर्शाघात का एक अन्य मामला जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र में सामने आया। अमरपुर के बनहरा चंसार पोखर के समीप बहियार में भादरिया गढ़ेल फीडर से आने वाली लाइन में फॉल्ट को दुरुस्त करने के लिए बिजली मिस्त्री पवई गांव निवासी पप्पू दास पोल पर चढ़ा था। इससे पहले उसने पावर सबस्टेशन से शटडाउन भी लिया था।

लेकिन जब वह पोल पर चढ़कर बिजली फॉल्ट ठीक कर रहा था, तभी अचानक तार में करंट दौड़ गई। करंट लगने से बुरी तरह झुलस कर पप्पू दास नीचे गिर पड़ा। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे फौरन अमरपुर रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पाकर विभागीय अभियंता एवं कर्मी भी अस्पताल पहुंचे। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक शटडाउन लेने के बाद दोनों के बीच हुई एक दूसरे की बातचीत को समझने में मिसअंडरस्टैंडिंग की वजह से यह हादसा हुआ है।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button