BANKA : सर्पदंश से बालक की मौत, पंसस का था पुत्र
बांका लाइव ब्यूरो : बांका जिले में सर्पदंश से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी है। अभी दो दिन पूर्व बाराहाट प्रखंड के चंदाडीह गांव में दो सगी बहनों की मौत सर्पदंश से हो गई थी। यह मामला अभी भूला नहीं था कि लगे हाथ बाराहाट प्रखंड के ही सबलपुर पंचायत अंतर्गत बेल्टिकरी गांव में सर्पदंश से 13 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे का नाम निशु कुमार था और वह इसी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य विकास मंडल का पुत्र था।

बताया गया कि मंगलवार की शाम निशु अपने घर के पास बथान में मवेशियों को चारा दे रहा था। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद किसी विषैले सांप ने डंस लिया। पहले तो घर वालों ने उसकी झाड़-फूंक करवाई, फलस्वरुप उसकी स्थिति बिगड़ती चली गई।
बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक स्थिति बिगड़ चुकी थी और अंततः इलाज काम नहीं आई। शरीर में विष फैल जाने की वजह से उसकी मौत हो गई।
ज्ञात हो कि बांका जिले में हर वर्ष खासकर बरसात के मौसम में सर्पदंश से बड़ी संख्या में मौतें होती हैं। ज्यादातर मौतों के पीछे झाड़-फूंक की परंपरा भी जिम्मेदार होती है। चिकित्सकों का कहना है कि ऐसे मामले में अविलंब पीड़ित को अस्पताल ले जाना चाहिए, जहां इसका मुकम्मल इलाज उपलब्ध है।